DJN/कालाअंब (सिरमौर)। औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब और इसके आसपास के इलाकों के 540 घरेलू , दुकानों और छोटे व्यवसायिक प्रतिष्ठानों के बिजली उपभोक्ताओं का 47,27,000 रुपए का विद्युत बिल भुगतान बाकी है। बताया जा रहा है कि विद्युत विभाग ने इन उपभोक्ताओं के विद्युत कनेक्शन काटे जाने की कार्रवाई शुरू कर दी है। विद्युत उपमंडल कालाअंब ने बीते दो दिनों में एक दर्जन से ज्यादा डिफाल्टर उपभोक्ताओं के विद्युत कनेक्शन काटे गए हैं। लंबित विद्युत बिलों का भुगतान न किए जाने पर कालाअंब क्षेत्र के कुल 540 उपभोक्ताओं की सूची तैयार कर विभाग दो बार नोटिस भी भेज चुका है लेकिन उपभोक्ताओं ने नोटिस को गंभीरता से नहीं लिया। लिहाजा, विद्युत विभाग ने इन उपभोक्ताओं के विद्युत कनेक्शन काटने का आदेश जारी किया है। विद्युत उपमंडल कालाअंब के सहायक अभियंता विरेंद्र भारद्वाज ने बताया कि लंबे समय से बिलों का भुगतान न किए जाने के एवज में 540 विद्युत उपभोक्ताओं पर कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने बताया कि इन उपभोक्ताओं पर 47,27,000 रुपए के विद्युत बिलों की देनदारी बाकी है।
Sirmaur : 540 बिजली उपभोक्ताओं ने नहीं चुकाया बिजली का बिल, अब कट रहे कनेक्शन
