नाहन (सिरमौर)। जिला सिरमौर के गिरिपार क्षेत्र की भजौन पंचायत के 21 वर्षीय युवक रोहित चौहान की मौत हो चुकी है। रोहित 9 सितंबर से लापता था। इस मामले में पंजाब पुलिस बलौंगी (खरड़) ने गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया है। बताया जा रहा है कि पोस्टमार्टम और विसरा रिपोर्ट आने के बाद जांच की दिशा में परिवर्तन हो सकता है।
जानकारी के मुताबिक पंजाब पुलिस ने बीती 9 सितंबर को एक अज्ञात शव बरामद किया था। लेकिन पांच दिन तक उसकी शिनाख्त न होने के कारण 14 सितंबर को रोहित का अंतिम संस्कार कर दिया गया था।
पुलिस जांच में अब एक सनसनीखेज खुलासा हुआ है। मृतक के दोस्तों ने उसकी मौत की घटना को छिपाने की साजिश रची। लिहाजा, शव को सड़क पर फेंकने और घटना को छिपाने के जुर्म में मृतक के दोस्तों पर मामला दर्ज हुआ है। बता दें कि रोहित चंडीगढ़ के एक होटल में काम करता था। परिजनों का उससे संपर्क न होने पर 11 सितंबर को रोहित की गुमशुदगी की रिपोर्ट पांवटा साहिब के पुरुवाला थाना में दर्ज करवाई गई। रिपोर्ट के बाद पुलिस ने उसकी तलाश में तेजी दिखाई। पुरुवाला पुलिस ने रोहित की अंतिम कॉल का पता लगाकर जांच शुरू की, जिससे पता चला कि उसने आखिरी कॉल कुल्लू के आनी क्षेत्र के एक युवक को की थी। पुलिस ने उस युवक से संपर्क साधा तो उसका फोन स्विच ऑफ पाया गया। इसी दौरान उसकी लोकेशन शिमला ट्रेस की गई। लेकिन पुलिस के शिमला पहुंचने से पहले ही वह भूमिगत हो गया। पुलिस ने जांच की दिशा बदलते हुए युवक के परिजनों को सर्विलांस पर लिया। परिणामस्वरूप उसे पकड़ने में पुलिस को सफलता मिली। इसके बाद इस केस की गुत्थी सुलझती चली गई।
Sirmaur/Chandigarh : गिरिपार क्षेत्र के 21 वर्षीय युवक की चंडीगढ़ में मौत, युवक के दोस्तों पर गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज
10
