Advertisement

सियासत – ए – हरियाणा : कांग्रेस ने जारी किया घोषणापत्र, जानिए क्या क्या हैं गारंटी

नई दिल्ली। हरियाणा विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने एआईसीसी मुख्यालय दिल्ली में पार्टी की गारंटी की घोषणा की। इस दौरान पार्टी महासचिव वेणुगोपाल, हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा, उदयभान भी उपस्थित रहे।
कांग्रेस की इस गारंटी में विकास और जनकल्याण से जुड़े कई वादे किए गए हैं। इस मौके पर खड़गे ने कहा कि हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद लाभकारी योजनाओं का लाभ लोगों को दिया जाएगा। बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा कांग्रेस की महत्वपूर्ण गारंटीयों की घोषणा पहले ही कर चुके हैं। इनमें बुढ़ापा पेंशन 6000 रूपये, दो लाख युवाओं को नौकरियां और 500 रुपए में रसोई गैस सिलेंडर उपलब्ध कराना शामिल हैं। इसी को आगे बढ़ाते हुए खड़गे ने अब विधवा पेंशन 6000 रुपए, महिलाओं को 2000 रुपए प्रतिमाह, हर परिवार को 300 यूनिट मुफ्त बिजली, गरीब परिवारों को दो कमरों घर आदि नई गारंटी और शामिल की हैं। उन्होंने कहा कि दूसरे फेज का घोषणापत्र चंडीगढ़ में जारी होगा।