कालाअंब (सिरमौर)। औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब में त्रिलोकपुर सड़क की खस्ताहालत से लोगों को रोजाना दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। सड़क पर गड्ढों का आकार दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है, जिससे दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ रहा है। दो सप्ताह बाद प्रसिद्ध त्रिलोकपुर नवरात्रि मेला भी शुरू होने वाला है। लेकिन सड़क की दुर्दशा सुधारने को लेकर कोई कारगर उपाय नहीं किया जा रहा। बहरहाल, लोगों को बरसात पड़ने पर सड़क पर जल भराव और सूखे मौसम में धूल मिट्टी व बड़े बड़े गड्ढों के चलते परेशानी झेलनी पड़ रही है। कालाअंब टोल टैक्स नाके से साबू सरिया इंडस्ट्री, रुचिरा पेपर मिल, साबू सिलेंडर, सागर कत्था फैक्ट्री और गांव जोहड़ों से लेकर त्रिलोकपुर तक सड़क पर बड़े बड़े गड्ढे परेशानी का सबब बने हुए हैं। उद्यमियों में चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष दीपन गर्ग, पवन सैनी, मनीष सैनी, लघु उद्योग भारती के अध्यक्ष विकास बंसल, मनोज गर्ग, विश्वामित्र सैनी, नितिन अग्रवाल ने बताया कि कच्चा और तैयार माल लेकर आने जाने वाले छोटे बड़े सभी वाहनों को सड़क पर पड़े बड़े गड्ढों से गुजरने में मुश्किलें पेश आ रही हैं। सड़क पर कई जगह गड्ढों की वजह से दुर्घटना का भय बना हुआ है। दुपहिया वाहनों से त्रिलोकपुर और औद्योगिक इकाइयों में आने जाने वाले लोगों को रोजाना कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब लाखों रुपए राजस्व के रूप में सरकार को दे रहा है लेकिन सड़कों की हालत बहुत ही दयनीय है। उन्होंने जिला प्रशासन से मांग की है कि कालाअंब – त्रिलोकपुर सड़क की हालत को जल्द सुधारा जाए ताकि लोगों को परेशानी का सामना न करना पड़े। लोक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियन्ता आलोक जनवेजा ने बताया कि कालाअंब त्रिलोकपुर सड़क के सुधारीकरण को लेकर निविदाएं हो चुकी हैं। बरसात की वजह से कार्य शुरू नहीं हो पाया। जल्द ही सड़क को दुरुस्त कर दिया जाएगा।
Sirmaur : कालाअंब – त्रिलोकपुर सड़क की हालत खस्ता, लोगों को झेलनी पड़ रही भारी परेशानी
5
