नाहन (सिरमौर)। सराहां में आयोजित वामन द्वादशी मेले के दौरान मंगलवार को एक मिठाई की दुकान में अचानक आग लगने से अफरातफरी मच गई। आग दुकान में रखे गैस सिलेंडर में अचानक भड़क उठी। घटना के समय उद्योग मंत्री मेले के समापन समारोह में जनसभा को संबोधित कर रहे थे। सभा स्थल से कुछ ही दूरी पर ये हादसा पेश आया। दुकान में आग की लपटें और धुआं देखते हुए सभा स्थल पर तैनात पुलिस विभाग के सहायक उप निरीक्षक नरेश शर्मा मौके पर पहुंचे। इसी बीच दमकल विभाग को सूचित किया गया। लिहाजा, पुलिस कर्मी और अग्निशमन कर्मचारियों ने आग पर तुरंत काबू पा लिया। इससे एक बड़ा हादसा टल गया।
Sirmaur : सराहां में मेले के दौरान मिठाई की दुकान में अचानक भड़की आग, गैस सिलेंडर रिसाव से हुआ हादसा
4
