सराहां (सिरमौर)। जिला सिरमौर के सराहां में चल रहे राज्य स्तरीय वामन द्वादशी मेले का मंगलवार को समापन हो गया। समापन समारोह में उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। इस दौरान उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि सराहां का राज्यस्तरीय वामन द्वादशी मेला पौराणिक परंपराओं का प्रतीक है। उन्होंने जन समूह को प्रदेश सरकार की विकास योजनाओं और जनहित कार्यों की भी विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने यह भी कहा कि सिरमौर के घिनीघाड़ क्षेत्र में औद्योगिक क्षेत्र विकसित किया जाएगा। ताकि क्षेत्र के लोगों को रोजगार के अवसर मिलें और उनकी आर्थिकी सुदृढ़ हो। इस दौरान उन्होंने लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह में अतिरिक्त कमरों के निर्माण और सीडीपीओ कार्यालय के निर्माण के लिए 60 लाख रुपए देने की घोषणा की।उद्योग मंत्री ने दंगल प्रतियोगिता के विजेता को 31000 रुपए और उपविजेता को 21000 रुपए का पुरस्कार देकर पुरस्कृत किया।
Sirmaur : सिरमौर के घिनीघाड़ क्षेत्र में होगा औद्योगिक क्षेत्र विकसित, सराहां में बोले उद्योग मंत्री
7
