नाहन (सिरमौर)। पांवटा साहिब उपमंडल के तहत माजरा पुलिस ने हरिपुर खोल के जंगल में दबिश देकर अवैध शराब की दो भट्ठियों समेत 380 लीटर लाहन नष्ट की।
बताया जा रहा है कि माजरा पुलिस को सूचना मिली कि हरिपुर खोल के जंगल में अवैध शराब बनाई जा रही है। इसके बाद पुलिस ने छापेमारी की। इस दौरान अवैध रूप से चलाई जा रही 2 भट्ठियां भी बरामद हुई। एएसपी अदिति सिंह ने बताया कि 2 भट्ठियों सहित 380 लीटर लाहन को मौके पर ही नष्ट कर दिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Sirmaur : हरिपुर खोल के जंगल में पुलिस ने की छापेमारी, 2 भट्ठियों सहित 380 लीटर लाहन बरामद
5
