दिल्ली। आम आदमी पार्टी विधायक दल की बैठक आज दोपहर तक होगी। बैठक में दिल्ली के नए मुख्यमंत्री के नाम पर फैसला लिया जाएगा। उधर, आज शाम 4:30 बजे तक केजरीवाल अपना इस्तीफा उपराज्यपाल को सौंपेंगे। साथ ही नए विधायक दल के नेता के साथ नई सरकार के गठन का दावा भी पेश किया जाएगा। सोमवार को मुख्यमंत्री आवास पर राजनीतिक मामलों की समिति (पीएसी) की बैठक हुई, जिसमें पीएसी के सभी सदस्य और कैबिनेट मंत्री मौजूद रहे। इस दौरान दिल्ली के नए मुख्यमंत्री को लेकर भी चर्चा हुई, लेकिन अंतिम निर्णय आज होने वाली विधायक दल की बैठक में लिया जाएगा।
जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री की दौड़ में कई नाम शामिल हैं। इनमें आतिशी, सौरभ भारद्वाज, गोपाल राय, कैलाश गहलोत सहित लोकसभा प्रत्याशी कुलदीप कुमार और विधानसभा उपाध्यक्ष राखी बिड़ला के नाम शामिल बताए जा रहे हैं। बहरहाल, आज स्पष्ट हो जाएगा कि उपरोक्त में से ही किसी एक के सिर सजेगा ताज या फिर इनके अलावा कोई अन्य चेहरा होगा इसका हकदार।
खास खबर : दिल्ली का मुख्यमंत्री कौन बनेगा, आज होगा फैसला और आज ही पेश होगा नई सरकार के गठन का दावा
