Sports News : भारतीय हॉकी टीम ने कोरिया को हराकर फाइनल में किया प्रवेश, अब होगा चीन से फाइनल मुकाबला

इस खबर को सुनें

दिल्ली। एशियन चैंपियन ट्रॉफी 2024 में भारतीय हॉकी टीम ने शानदार खेल दिखाते हुए फाइनल में प्रवेश कर लिया है।
16 सितम्बर को चीन के हुलुनबुईर में खेले गए दूसरे सेमीफाइनल में भारत की टीम ने कोरिया को 4-1 से हराया। भारत की ओर से कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने सबसे ज्यादा गोल किए। वही उत्तम सिंह और जरमनप्रीत सिंह ने एक एक गोल किया।
दूसरी तरफ़ कोरिया के एक गोल यांग जिहुन ने पेनल्टी कार्नर पर मारा। फाइनल में भारत का सामना चीन से होगा। चीन की टीम पहली बार फाइनल में पहुंची है।
फाइनल मुकाबला 17 सितम्बर को खेला जाएगा।
भारतीय हॉकी टीम की मौजूदा टूर्नामेंट में लगातार छठी जीत रही। बहरहाल भारतीय टीम ने पूल स्टेज में अपने पांचों मुकाबले जीते थे और टूर्नामेंट के मौजूदा दौर में अजेय रहने वाली पहली टीम है।

हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
अभी यहाँ क्लिक करके डाउनलोड करें  
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now