चम्बा। हिमाचल प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में रील बनाते समय कई हादसे हो चुके हैं। बावजूद इसके लोग खतरनाक जगह पर रील बनाने से बाज नहीं आ रहे हैं। ऐसा ही एक मामला हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले से सामने आया है। एक युवती का सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह रील बनाते समय खाई में गिर गई। गनीमत रही कि युवती की जान नहीं गई। युवती ने वीडियो जारी कर अपने सकुशल होने की बात कही है। इससे पूर्व भी युवती ने एक विशालकाय पेड़ पर चढ़कर और लोहे के पुल पर रील बनाई थी। सोशल मीडिया पर प्रसिद्धि, चंद लाइक पाने और फॉलोवर्स के लिए लोग अपनी जान तक खतरे में डाल देते हैं। जोकि एक बेवकूफी भरा कदम है।
Himachal News : रील बनाते समय युवती गिरी खाई में, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
