शिमला। भाषा एवं संस्कृति विभाग हिमाचल प्रदेश की ओर से आयोजित राज्य स्तरीय प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में चम्बा के राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय की छात्रा हेमलता ने प्रथम, हमीरपुर की ज्योति शर्मा और अवंतिका ने संयुक्त रूप से द्वितीय स्थान प्राप्त किया। वहीं, तृतीय स्थान पर जिला सिरमौर के अनुराग ठाकुर और हमीरपुर की कशिश रहे। राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय चम्बा की छात्रा हेमलता ने जिला स्तरीय प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में भी अपने जिला चम्बा से प्रथम स्थान हासिल कर राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में जगह बनाई थी। अब प्रदेश स्तर पर पहला मुकाम हासिल कर अपने क्षेत्र और विद्यालय का नाम रोशन किया है। संसाधनों के अभाव में भी राज्य स्तर पर पहला मुकाम हासिल करना अपने आप में एक मिसाल कायम करता है। दूसरा स्थान हासिल करने वाली हमीरपुर की ज्योति शर्मा और अवंतिका ने भी अपने क्षेत्र का नाम रोशन किया है। वहीं, तृतीय पायदान पर जिला सिरमौर के करियर अकादमी नाहन का छात्र अनुराग ठाकुर और हमीरपुर की कशिश रहे। इसके अलावा निबंध लेखन प्रतियोगिता में चम्बा की मोनिका देवी ने पहला, कुल्लू की उरवी ठाकुर ने दूसरा और नाहन की कशिश ने तीसरा स्थान हासिल कर अपने अपने क्षेत्र का नाम रोशन किया है। इस अवसर पर बतौर मुख्यातिथि लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने सभी विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर पुरस्कृत किया।
हमारे नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
अभी यहाँ क्लिक करके डाउनलोड करें |
2024-09-16
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now |