Advertisement

संपादकीय : दिल्ली का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा, राजनीतिक गलियारों में दो नामों की चर्चा ज्यादा

नई दिल्ली। दिल्ली की राजनीति में नया घटनाक्रम शुरू हो गया है। राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि तीन राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव के चुनावी समीकरण में प्रभाव पड़ सकता है। सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर जमानत पर रिहा होने के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने 48 घंटे के भीतर इस्तीफा देने की जो घोषणा की है, इसे राजनीतिक गलियारों में विशेष महत्वपूर्ण माना जा रहा है। बहरहाल, आने वाला वक्त ही ये तय कर पाएगा कि अरविंद केजरीवाल का इस्तीफा क्या रंग लाता है। फिलहाल केजरीवाल के इस्तीफा देने की घोषणा से पार्टी के सामने ये सवाल खड़ा हो गया है कि दिल्ली का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा? सूत्रों के मुताबिक जिन नामों की चर्चा हो रही है उनमें सबसे पहले आतिशी का नाम सामने आ रहा है। वर्तमान में सबसे ज्यादा विभाग आतिशी के पास हैं। दूसरा नाम राघव चड्ढा का उभर कर सामने आ रहा है। हालांकि, इस मुद्दे पर जल्द ही विधायक दल की बैठक से स्पष्टीकरण आ जायेगा कि दिल्ली का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा।