दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिलने के बाद रविवार यानी आज पार्टी की गतिविधियों में शामिल हो रहे हैं। केजरीवाल सुबह 11:00 बजे पार्टी कार्यालय में कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर उन्हें संबोधित करेंगे। इसके अलावा हरियाणा में विधानसभा चुनावों के मद्देनजर वो पार्टी के बड़े नेताओं के साथ बैठक भी करेंगे। केजरीवाल ने शनिवार को सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता अभिषेक सिंघवी से घर जाकर मुलाकात की और उनका शुक्रिया अदा किया।
राजनीति : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज शामिल होंगे राजनीतिक गतिविधियों में
