Advertisement

Breaking News : कालाअंब से पांवटा साहिब प्रस्तावित फोरलेन का प्राकलन रद्द, पुराने हाईवे को ही किया जाएगा चौड़ा

नाहन (सिरमौर)। कालाअंब-पांवटा साहिब राष्ट्रीय उच्च मार्ग 07 के फोरलेन का नया प्रस्तावित प्लान रद्द हो गया है। नए प्रस्तावित प्लान के तहत इस फोरलेन को वाया सकेती होकर मोगीनंद में जोड़ा जाना था। लेकिन दिल्ली में राष्ट्रीय उच्च मार्ग प्राधिकरण की मुख्य बैठक में नए प्रस्तावित प्लान को रद्द कर दिया गया है। लिहाजा, अब ये फोरलेन वाया सकेती होकर नहीं, बल्कि पुराने राजमार्ग – 07 से ओगली, मैनथापल व मोगीनंद होकर ही गुजरेगा। इसलिए अब पुराने राष्ट्रीय उच्च मार्ग 07 को ही चौड़ा किया जाएगा।
विभाग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक डीजी एनएचएआई की अध्यक्षता में हाल ही में दिल्ली में बैठक हुई, जिसमें नेशनल हाइवे अथॉरिटी नाहन मंडल के अधिशाषी अभियंता मनोज सहगल सहित कंसलटेंसी के पदाधिकारी भी शामिल हुए। बैठक में एनएचएआई की ओर से जो रिपोर्ट पेश की गई उसमें बताया गया कि कालाअंब से पांवटा साहिब तक 23 से 37 मीटर भूमि नेशनल हाइवे की अपनी है। इस भूमि पर कुछ लोगों के अवैध कब्जे और निर्माण भी हैं, लेकिन जमीन राष्ट्रीय उच्च मार्ग प्राधिकरण विभाग की है। रिपोर्ट में बताया गया कि कुछ ही भूमि ऐसी है, जहां पर मुआवजा राशि दी जाएगी। जबकि शेष खर्चा बच जाएगा। बहरहाल, कंसलटेंसी ने जो वाया सकेती फोरलेन का प्राकलन बनाकर दिया था, उसमें नेशनल हाइवे की चौड़ाई 45 मीटर रखी गई थी। अब पुराने हाइवे को ही कालाअंब से मोगीनंद तक चार किलोमीटर का हिस्सा 30 से 32 मीटर ही चौड़ा किया जाएगा।
बता दें कि कंसलटेंसी ने जो नया प्रस्तावित फोरलेन प्रोजेक्ट तैयार किया था, उसमें कालाअंब से सकेती होते हुए सड़क मोगीनंद में वंडर प्रोडक्ट के साथ पुराने एनएच से जोड़ी जानी थी। इसमें मारकण्डा नदी पर दो पुल बनाए जाने थे। इसके बाद भी एनएच पर थोड़े बहुत बदलाव किए गए थे, जिसमें सैनवाला और दोसड़का के हिस्से को भी छोड़ा गया। अब देखना ये है कि पुराने एनएच पर बनने वाले फोरलेन में सैनवाला और दोसड़का को शामिल किया जाएगा या नहीं। फिलहाल इसकी जानकारी नहीं मिली है। अधिशासी अभियंता मनोज सहगल ने बताया कि दिल्ली में डीजी के साथ हुई बैठक के बाद पुराने हाईवे को ही अंतिम रूप दिया गया है। पुराने एनएच पर ही अब फोरलेन का निर्माण किया जाएगा। इसके लिए हाइवे की भूमि पर अवैध कब्जों को हटाया जाएगा।