कालाअंब (सिरमौर)। नाहन जोन की अंडर – 19 छात्र वर्ग की खेलकूद प्रतियोगिता में ऑल राउंड बेस्ट का खिताब राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मोगीनंद के नाम रहा। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बनकला में आयोजित जोनल स्तरीय अंडर – 19 छात्र वर्ग की खेलकूद प्रतियोगिता में 29 स्कूलों के लगभग 400 खिलाड़ियों ने भाग लिया था। बनकला स्कूल में आयोजित समापन समारोह में उद्यमी राजीव वर्मा ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। इस दौरान प्रधानाचार्य प्रीति तंवर भी उपस्थित रही। मुख्यातिथि ने ऑल राउंड बेस्ट का खिताब हासिल करने वाली मोगीनंद स्कूल की टीम सहित अन्य विजेता व उपविजेता टीमों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। मोगीनंद स्कूल की प्रधानाचार्य शिभा खन्ना ने बताया कि जोन स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में विद्यालय के छात्रों ने ऑल राउंड बेस्ट का खिताब जीतकर विद्यालय और क्षेत्र का नाम रोशन किया है। उन्होंने सभी प्रतिभागी छात्र खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए शुभकामनाएं दीं हैं। साथ ही एसएमसी, अभिभावकों और अध्यापकों को भी बधाई दी है।
9
