Himachal News : 29.19 ग्राम चिट्टे सहित पंजाब का युवक गिरफ्तार

इस खबर को सुनें

बिलासपुर। जिला बिलासपुर पुलिस की स्पैशल टीम ने 29.19 ग्राम चिट्टे के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि वीरवार रात को पुलिस की स्पैशल टीम में शामिल अनिल, राजेश, मनीष और राकेश गरामोड़ा के पास गश्त कर रहे थे। इस दौरान एक युवक को शक के आधार पर पुलिस जवानों ने रोक कर तलाशी ली। तलाशी के दौरान उसके कब्जे से 29.19 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। आरोपी की पहचान संजीव कुमार (23) पुत्र राम पाल, निवासी मोड़ा, जिला रोपड़, पंजाब के रूप में हुई है।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच शुरू कर दी है। बता दें कि बिलासपुर पुलिस ने दो दिन पहले भी 45.60 ग्राम चिट्टे के साथ 2 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया था।

हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
अभी यहाँ क्लिक करके डाउनलोड करें  
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now