Advertisement

Sirmaur : राजकीय प्राथमिक पाठशाला मोगीनंद – 2 में एक उद्योग के सहयोग से कंप्यूटर लैब का शुभारंभ, 200 विद्यार्थी होंगे लाभान्वित

कालाअंब (सिरमौर)। औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब के तहत राजकीय प्राथमिक पाठशाला मोगीनंद में कालाअंब एक नामी गिरामी एयर कंडीशनर निर्माता कंपनी ने कंप्यूटर लैब स्थापित की है। बताया जा रहा है कि उक्त विद्यालय में पहले मात्र एक ही कंप्यूटर था, जिसके चलते विद्यार्थियों और शिक्षकों को बहुत दिक्कतें पेश आ रही थी। बहरहाल, कालाअंब की उक्त औद्योगिक इकाई ने बुधवार को सात नए कंप्यूटर देकर कंप्यूटर लैब का शुभारंभ किया। इसके साथ ही अब विद्यालय में कुल 8 कंप्यूटर हो गए हैं। विद्यालय भवन के एक कमरे में कंप्यूटर लैब स्थापित होने से विद्यार्थियों को बेहतर कंप्यूटर शिक्षा पाने की सुविधा तो मिल गई, लेकिन अब कक्षाओं के लिए एक कमरे की कमी भी आड़े आने लगी है। लिहाजा, विद्यालय में कंप्यूटर लैब स्थापित करने के लिए एसएमसी प्रधान फियाज़ मोहम्मद, सीएचटी राजकुमार, सीएचटी अनिता कुमारी, एचटी विनोद कुमार, निर्मला, रणधीर, अंजना ठाकुर ने कंपनी प्रबंधन का आभार व्यक्त किया है। कंपनी के प्रभारी सुनील शाह ने बताया कि राजकीय प्राथमिक पाठशाला मोगीनंद में कंप्यूटर लैब के लिए कंप्यूटरों की कमी का पता चला और उच्च प्रबंधन को इस बारे में अवगत कराना गया। इसी के फलस्वरूप 7 कंप्यूटर विद्यालय को मुहैया कराए गए हैं।