दिल्ली। तथाकथित शराब घोटाला मामले में दिल्ली के मुख्य्मंत्री अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। सुप्रीम कोर्ट ने 156 दिन बाद अरविंद केजरीवाल को जमानत दे दी है। हरियाणा चुनाव से पहले केजरीवाल को जमानत मिलना आम आदमी पार्टी के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है। फैसला न्यायधीश सूर्यकांत और न्यायधीश उज्जल भुइयां की बेंच ने सुनाया है। बता दें कि शराब घोटाला मामले में गिरफ्तार मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की जमानत याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने फैसला पहले ही सुरक्षित रख लिया था। बहरहाल, बहस के दौरान सीबीआई और केजरीवाल ने अपनी अपनी दलील रखी।
केजरीवाल को ईडी ने 21 मार्च को गिरफ्तार किया था। 10 दिन की पूछताछ के बाद एक अप्रैल को तिहाड़ जेल भेजा गया था।
Breaking News : दिल्ली के मुख्यमंत्री को सुप्रीम कोर्ट से मिली राहत, 156 दिन बाद रिहा हुए केजरीवाल
