कालाअंब (सिरमौर)। नाहन विकास खंड के तहत राजकीय प्राथमिक विद्यालय मोगीनंद – 2 में पढ़ने वाले बच्चों और शिक्षकों को जान जोखिम में डालकर स्कूल पहुंचना पड़ रहा है। जानकारी के मुताबिक राजकीय प्राथमिक विद्यालय मोगीनंद – 2 से महज 100 फीट की दूरी पर बरसाती नाला बह रहा है। स्कूल भवन के साथ घना वन क्षेत्र लगता है। वन क्षेत्र के बरसाती पानी के निकास का साधन एक मात्र यही नाला है। लिहाजा, उक्त नाला बरसात के दिनों में पूरे उफान पर होता है। लेकिन इस नाले पर स्कूल के समीप पुलिया न होने की वजह से स्कूली बच्चों व शिक्षकों को जान जोखिम में डालकर पार करना पड़ रहा है। मौजूदा हालात ये है कि बरसात होने पर नाले के तेज बहाव में ग्रामीणों की मदद से बच्चों और शिक्षकों को नाला पार कराया जा रहा है। हाल ही में हुई बरसात में नाले के उफान पर होने पर स्थानीय निवासी फकीर चंद, रामलाल और विद्यालय के अध्यापकों ने बच्चों को नाला पार करा कर स्कूल पहुंचाया। बहरहाल, खतरे को देखते हुए उक्त स्कूल के समीप पुलिया बनाए जाने की आवश्यकता है। एसएमसी और स्कूल प्रबंधन की ओर से पुलिया लगाए जाने की लगातार मांग की जा रही है लेकिन अभी तक पुलिया निर्माण नहीं हो पाया है। ग्राम पंचायत प्रधान रेखा चौधरी ने बताया कि उक्त स्कूल में पुलिया निर्माण के लिए लगभग 3 लाख रुपए की लागत आएगी। पहले इस के लिए 90 हजार रुपए के बजट को स्वीकृत किया गया था लेकिन अब इसमें संशोधन करके बढ़ाया गया है। जल्द ही पुलिया का निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा।
Sirmaur Breaking : जान जोखिम में डालकर स्कूल पहुंच रहे शिक्षक और विद्यार्थी
12
