Advertisement

बड़ी खबर : सीपीआई महासचिव और नेता सीताराम येचुरी का निधन, 72 साल की उम्र में ली अंतिम सांस

दिल्ली। सीपीआई के महासचिव सीताराम येचुरी का निधन हो गया है। वो 72 वर्ष के थे। सीताराम येचुरी दिल्ली के एम्स में भर्ती थे और उन्हें आईसीयू में रखा गया था। सीपीआई ने मंगलवार को जारी एक बयान में कहा था कि 72 वर्षीय येचुरी का एम्स के आईसीयू में इलाज चल रहा है। वह एक्यूट रेस्पिरेट्री ट्रैक्ट इन्फेक्शन से पीड़ित थे। उन्हें 19 अगस्त को एम्स में भर्ती कराया गया था।
बता दें कि सीताराम येचुरी का जन्म 12 अगस्त 1952 को मद्रास में एक तेलगु भाषी ब्राह्मण परिवार में हुआ था।