Advertisement

Himachal News : आईजीएमसी पहुंचकर संजौली प्रदर्शन के दौरान लाठीचार्ज से घायल हुए लोगों से नेता प्रतिपक्ष ने की मुलाकात

शिमला। प्रदेश की राजधानी शिमला के संजौली में मस्जिद के अवैध निर्माण को लेकर बुधवार को हिंदूवादी संगठनों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान भीड़ को आगे बढ़ने से रोकने के लिए पुलिस ने लाठी चार्ज भी किया। इस लाठी चार्ज में कई लोग घायल हुए जिन्हें आईजीएमसी शिमला में उपचार के लिए भर्ती कराया गया। नेता प्रतिपक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने आईजीएमसी पहुंचकर घायलों से मुलाकात की।

बता दें कि लाठी चार्ज से स्थिति ज्यादा तनावपूर्ण हो गई थी। इसमें प्रदर्शनकारियों के साथ साथ पुलिस कर्मी भी घायल हुए। बहरहाल, नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने सभी घायलों का कुशलक्षेम पूछा और जल्द स्वस्थ होने की कामना की।