शिमला। हिमाचल प्रदेश के 65 उच्च और 18 वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों को मर्ज करने की कवायद शुरू हो गई है। ये ऐसे विद्यालय हैं जिनमें 20 या इससे कम विद्यार्थी शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। इसके लिए उच्च शिक्षा निदेशालय ने सभी जिलों से डाटा इकट्ठा कर सरकार को भेजे जाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि इन स्कूलों से सटे स्कूलों के विद्यार्थियों की संख्या की जानकारी भी सरकार को दी जाएगी। जिन 83 स्कूलों को मर्ज किए जाने की प्रक्रिया चल रही है, उनमें लाहौल स्पीति के 22, किन्नौर के 9, शिमला के 40, कांगड़ा के 5, हमीरपुर के 3, चम्बा, मंडी, कुल्लू और ऊना में एक एक स्कूल शामिल है। बता दें कि बीते दिनों सरकार ने पांच छात्र संख्या वाले 419 प्राथमिक व माध्यमिक विद्यालय मर्ज किए थे। इनमें प्राथमिक विद्यालय 2 किलोमीटर और माध्यमिक विद्यालय 3 किलोमीटर के दायरे में मर्ज किए गए हैं। अब इसी कड़ी में निदेशालय ने प्रदेश के 83 उच्च व वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों को मर्ज करने के लिए चिन्हित किया है।
Himachal News : अब 20 विद्यार्थियों की संख्या वाले 65 उच्च 18 वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय होंगे मर्ज, तैयारी शुरू
14
