नाहन (सिरमौर)। जिला सिरमौर के एक गांव नौरंगाबाद के एक बच्चे बनियाबीन पर बनी लघु फिल्म बनियाबीन की किश्ती को अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में दिखाया जाएगा। इस फिल्म की पटकथा लेखन और निर्देशन डॉ. संजीव अत्री ने किया है। फिल्म निर्माण के समय संजीव अत्री राजकीय उच्च विद्यालय नौरंगाबाद में मुख्य अध्यापक के पद पर कार्यरत थे। वर्तमान में वो राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय टोकियो में प्रधानाचार्य के पद पर कार्यरत हैं। डॉ. संजीव अत्री ने बताया कि जल संरक्षण संदेश देती उनकी फिल्म बनियाबीन की किशती को गोवा में आयोजित होने वाले अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में दिखाया जाएगा। इसकी आधिकारिक सूचना फिल्म महोत्सव के निर्देशक डॉ. गौरीनंदन राउत ने उन्हें दी है। उन्होंने बताया कि नवंबर माह में इस फिल्म को गोवा में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में दिखाया जाएगा। इस फिल्म के बाल कलाकार सभी विद्यालय के ही बच्चे हैं।
अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव गोवा में दिखाई जाएगी संजीव अत्री की फिल्म बनियाबीन की किश्ती
