कालाअंब (सिरमौर)। औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब में मंगलवार सुबह हुई तेज मूसलाधार बारिश से नदी नाले उफान पर रहे। इसी बीच खैरी क्षेत्र में बहने वाली बरसाती नदी में 3 प्रवासी बच्चों के फंसने की सूचना कालाअंब पुलिस को मिली। बताया जा रहा है कि बच्चे नदी में खेल रहे थे कि तभी अचानक नदी में बाढ़ आ गई और बच्चे नदी में फस गए। लिहाजा, कालाअंब के थाना प्रभारी भागीरथ शर्मा, त्रिलोकपुर पुलिस चौकी प्रभारी खुशहाल चंद, मुख्य आरक्षी सचिन, आदित्य और अमित के साथ मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। पुलिस कर्मी खुशहाल चंद और आदित्य नदी में उतरे और तेज बहाव के बीच तीनों बच्चों को रेस्क्यू करने में अहम भूमिका निभाई। रेस्क्यू के दौरान बारिश भी जारी रही। जिला प्रशासन को भी इसकी सूचना दी गई। जिला प्रशासन की ओर से तहसीलदार नाहन उपेंद्र कुमार भी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। कालाअंब पुलिस ने नदी के तेज बहाव से तीनों बच्चों को सकुशल रेस्क्यू करके परिजनों को सौंप दिया। थाना प्रभारी भागीरथ शर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि खैरी नदी में फसे 3 बच्चों को रेस्क्यू कर लिया गया है।
Sirmaur : कालाअंब में खैरी नदी में फंसे 3 बच्चे, पुलिस ने किए रेस्क्यू
13
