कालाअंब (सिरमौर)। कालाअंब स्थित हिमालयन इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट में छात्र विकास कार्यक्रम प्रयास – 1 आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में एमबीए, बीबीए, बीसीए के सभी सेमेस्टर के छात्रों ने भाग लिया। संस्थान के चेयरमैन रजनीश बंसल और वाइस चेयरमैन विकास बंसल ने बताया कि विद्यार्थियों के व्यक्तित्व विकास के लिए इस प्रकार के प्रेरणादायक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। एक विद्यार्थी को सफल बनाने के लिए अध्यन के साथ साथ उसका व्यक्तित्व विकास किया जाना भी आवश्यक होता है। एक छात्र को उद्योग जगत या सार्वजनिक क्षेत्र के लिए परिपक्व बनाना संस्थान की प्राथमिकता में शुमार है। इस दौरान संस्थान के निदेशक डॉ. गुरविंदर पाल सिंह ने छात्रों को विभिन्न उदाहरण देते हुए प्रेरित किया। इसके साथ ही मनोरंजक गतिविधियों का भी आयोजन किया गया। इस मौके पर पूनम, पूजा मिश्रा, पियूष, प्रीति, अलका, आर्यन, ओमप्रकाश भी मौजूद रहे।
Sirmaur : हिमालयन इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट में प्रयास कार्यक्रम आयोजित, छात्रों का व्यक्तित्व विकास रहा उद्देश्य
11
previous post
