नाहन (सिरमौर)। विकास खंड नाहन की ग्राम पंचायत सुरला की महिला प्रधान पर उपप्रधान समेत वार्ड सदस्यों ने गंभीर आरोप जड़े हैं। मंगलवार को पंचायत के उपप्रधान वीरेंद्र सिंह की अगुवाई में वार्ड सदस्यों ने उपायुक्त सिरमौर को लिखित शिकायत सौंपी।
इन जन प्रतिनिधियों ने महिला प्रधान पर पंचायत के विकास कार्यों में मनमानी बरतने के कथित आरोप लगाए हैं। उपप्रधान वीरेंद्र सिंह, वार्ड सदस्य चमेल सिंह, पूनम देवी, मोहन सिंह, रामगोपाल, किरण देवी और तारा देवी ने लिखित शिकायत में आरोप लगाया है कि पंचायत प्रधान मनमाने ढंग से कार्य कर रही है। किसी भी विकास कार्य के लिए उन्हें विश्वास में नहीं लिया जा रहा है। आरोप है कि वार्ड सदस्यों को कोई भी कार्य नहीं करने दिया जा रहा। उन्होंने सरकारी धनराशि के दुरूपयोग के भी आरोप लगाए। आरोप ये भी है कि जनरल हाउस में जो प्रस्ताव पास किए जाते हैं, उनको स्वीकृति के लिए नहीं भेजा जाता। 15वें वित्तायोग का पैसा मनमर्जी से खर्च किया जा रहा है, जिसका कोई प्रस्ताव वार्ड सदस्यों के साथ साझा नहीं किया जाता। पंचायत की बैठक का कोई भी प्रस्ताव वार्ड सदस्यों के सामने नहीं डाला जाता। ऐसे कई आरोप लगाते हुए इन सभी पंचायत प्रतिनिधियों ने कार्रवाई न होने की सूरत में अपने पदों से त्याग पत्र देने का भी ऐलान किया है।
ग्राम पंचायत प्रधान नौमी देवी ने सभी आरोपों को निराधार करार दिया है। उन्होंने कहा कि पंचायत प्रतिनिधि खुद काम नहीं करना चाहते। एक-एक वार्ड में आधा दर्जन से अधिक काम लंबित पड़े हैं। उनके खिलाफ बेवजह लोगों को भड़काने का काम किया जा रहा है। खंड विकास अधिकारी नाहन परमजीत सिंह ने शिकायत मिलने की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि जांच के बाद ही मामले में उचित कार्रवाई की जाएगी।
Sirmaur : पंचायत प्रधान पर लगे गंभीर आरोप, पंचायत के सदस्य ही खिलाफत में उतरे
8
