पांवटा साहिब (सिरमौर)। पांवटा साहिब – शिलाई एनएच 707 पर फिर से भूस्खलन हुआ है। यहां एक बाइक दुर्घटनाग्रस्त होने से बाइक पर सवार 3 युवक जख्मी हो गए। इनमें से एक युवक की गंभीर हालत को देखते हुए हायर सेंटर रेफर किया गया है। अन्य दो युवकों का इलाज पांवटा साहिब सिविल अस्पताल में किया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक एनएच 707 पर हैवना के समीप भूस्खलन होने से एक बुलेट बाइक अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। इस पर तीन युवक सवार थे। सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और तीनों घायल युवकों को एंबुलेंस की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया, जहां से एक युवक को हायर सेंटर रेफर किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Sirmaur : पांवटा साहिब – शिलाई एनएच – 707 पर भूस्खलन, एक बाइक दुर्घटनाग्रस्त
10
