दिल्ली। कांग्रेस में शामिल होने से इंकार करते हुए गायक कन्हैया मित्तल ने यू टर्न लिया है। कन्हैया मित्तल ने कुछ दिन पहले कांग्रेस में शामिल होने का निर्णय लिया था। लेकिन अब ये फैसला वापस ले लिया है। इस तरह यू टर्न लेने के बाद कन्हैया मित्तल ने स्वयं सामने आ कर बयान दिया है कि मैं नहीं चाहता कि किसी सनातनी का भरोसा टूटे। हम राम के थे, राम के हैं और राम के ही रहेंगे।
दिल्ली में कन्हैया ने कांग्रेस में शामिल होने से इंकार करने के बाद भाजपा नेता मनोज तिवारी और नीलकांत बक्शी से मुलाकात भी की। बता दें कि गायक कन्हैया मित्तल भाजपा से हरियाणा की पंचकुला सीट से टिकट चाहते थे, लेकिन भाजपा ने पुराने प्रत्याशी ज्ञान चंद को ही टिकट दिया।
बड़ी खबर : गायक कन्हैया मित्तल का यू टर्न, कहा राम के थे, राम के हैं और राम के ही रहेंगे
13
