कालाअंब (सिरमौर)। नारायणगढ़ – सराहां वाया पालियों संपर्क सड़क का खड़खौदा क्षेत्र में डंगा गिरने से मार्ग अवरूद्ध हो गया है। बताया जा रहा है कि उक्त स्थान पर डंगा पहले थोड़ा सा क्षतिग्रस्त था जिस से वाहन जैसे तैसे निकल रहे थे। लेकिन सोमवार रात के समय उक्त डंगा पूरी तरह ध्वस्त हो गया है। जिससे नारायणगढ़ से आने वाली स्कूल बसों और अन्य वाहनों की आवजाही ठप हो गई है। इस डगे के गिरने से आधा दर्जन गांवों अंधेरी, पालियों, पुलेवाला, कंदई वाला, त्रिलोकपुर का संपर्क नारायणगढ़ से टूट गया है। मंगलवार को स्कूली बच्चे स्कूल नहीं पहुंच पाए। ग्राम पंचायत प्रधान त्रिलोकपुर रजनी बाला ने बताया कि लोक निर्माण विभाग को इस बारे अवगत करवा दिया गया है। विभाग की ओर से मार्ग को दुरुस्त करने के लिए आश्वाशन दिया गया है। जल्दी ही उक्त स्थान पर डंगा लगाकर सड़क को सुचारू किए जाने की उम्मीद है।
Sirmaur : नारायणगढ़ – सराहां वाया पालियों संपर्क सड़क का गिरा डंगा, यातायात ठप
14
