सोलन। हिमाचल प्रदेश के एक निजी विश्वविद्यालय में रैगिंग का मामला सामने आया है। मामला जिला सोलन के कंडाघाट क्षेत्र के एक निजी विश्वविद्यालय का है, पीड़ित छात्र ने इसकी शिकायत पुलिस थाना कंडाघाट में दर्ज कराई है।
जानकारी के मुताबिक निजी विश्वविद्यालय में पढ़ रहे एक जूनियर छात्र ने कुछ सीनियर छात्रों पर रैगिंग का आरोप लगाया है। बहरहाल, पुलिस ने पीड़ित छात्र की शिकायत पर मामला दर्ज करके जांच प्रक्रिया शुरू कर दी है।
प्रथम वर्ष में पढ़ने वाले पीड़ित छात्र का आरोप है कि दो दिन पहले विश्वविद्यालय के अंतिम वर्ष (फाइनल ईयर) के कुछ छात्रों ने रैगिंग की और कमरे में ले जाकर मारपीट भी की। मारपीट के दौरान उसे चोटें भी आई है। विश्वविद्यालय ने सोमवार को एंटी रैगिंग कमेटी की बैठक बुलाई गई, जिसमें सीनियर छात्र नहीं पहुंचे। सोलन के पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह ने बताया कि रैगिंग को लेकर शिकायत मिली है। मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद ही सच का पता चलेगा।
Himachal News : सोलन के निजी विश्वविद्यालय में रैगिंग, पुलिस ने मामला दर्ज कर शुरू की जांच
12
