पांवटा साहिब (सिरमौर)। उपमंडल पांवटा साहिब के तहत वन विभाग की टीम ने अवैध खनन माफिया पर कार्रवाई करते हुए 32000 रुपए का जुर्माना वसूला है। जानकारी के मुताबिक वन विभाग को माजरा क्षेत्र में अवैध खनन की लगातार शिकायतें मिल रही थी। जिस पर कार्रवाई करते हुए वन विभाग की टीम ने दो ट्रैक्टर चालकों को दबोचा और 32000 रुपए जुर्माना वसूला। डीएफओ पांवटा साहिब ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि अवैध खनन माफिया पर विभाग की कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी।
Sirmaur : पांवटा साहिब में अवैध खनन पर वन विभाग की कार्रवाई, दो ट्रैक्टर चालकों से वसूला 32000 जुर्माना
10
