पांवटा साहिब (सिरमौर)। पांवटा साहिब में परिवहन विभाग ने यातायात नियमों धज्जियां उड़ाने वालों पर बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। विभाग ने सोमवार को पांवटा साहिब क्षेत्र में बिना फिटनेस और पासिंग के दौड़ रही दो निजी बसों को जब्त किया है। दोनों बसों के संचालकों पर लाखों के टैक्स की देनदारी बताई जा रही है। लिहाजा आरटीओ सिरमौर सोना चंदेल की अगुवाई में टीम ने इस कार्रवाई को अंजाम देते हुए जांच के दौरान पाया कि इन वाहनों पर लाखों रुपये का टैक्स बकाया है। वहीं, बिना फिटनेस इन बसों को चलाया जा रहा है।
आरटीओ सोना चंदेल ने पांवटा क्षेत्र में दो निजी बसों को बिना टैक्स और फिटनेस के जब्त करने की पुष्टि की है।
Sirmaur : बिना पासिंग और फिटनेस चल रही दो निजी बसें जब्त, आरटीओ की बड़ी कार्रवाई
14
