दिल्ली। भारत की राजधानी दिल्ली में सर्दियों के मौसम में बढ़ने वाले प्रदूषण को नियंत्रण करने के लिए इस साल भी पटाखों के उत्पादन और बिक्री पर प्रतिबंध लगाया जाएगा। केजरीवाल सरकार ने बीते वर्ष भी ऐसा निर्णय लिया था। सरकार ने पटाखों के उत्पादन, बिक्री, भंडारण और उपयोग पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया है। दिल्ली सरकार में मंत्री गोपाल राय ने बताया कि पटाखों की ऑनलाइन बिक्री और डिलिवरी पर भी प्रतिबंध रहेगा। पटाखों के उत्पादन, बिक्री, भंडारण और उपयोग पर प्रतिबंध आगामी 01 जनवरी 2025 तक लागू रहेगा। गोपाल राय ने कहा कि प्रतिबंध को सख्ती से लागू करने के लिए दिल्ली पुलिस, डीपीसीसी और राजस्व विभाग के साथ मिलकर कार्य की योजना बनाई जाएगी।
दिल्ली : दिल्ली में प्रदूषण नियंत्रण को लेकर पटाखों की बिक्री और उत्पादन पर रहेगा प्रतिबंध, पिछले वर्ष भी लिया था सरकार ने निर्णय
