शिमला। प्रदेश की राजधानी शिमला में संजौली मस्जिद विवाद अभी खत्म नहीं हुआ, वहीं, शिमला में एक और मस्जिद विवाद सामने आया है। ये विवाद शिमला के कसुम्मटी विधानसभा क्षेत्र में सामने आया है, जो मंत्री अनिरुद्ध सिंह का चुनाव क्षेत्र है। बताया जा रहा है कि उक्त क्षेत्र में भी एक मस्जिद का गुप्त तरीके से काम चल रहा है। इसको लेकर भी हिंदू संगठनों के लोग सड़कों पर उतर आए हैं।
लोगों का आरोप है कि यहां अवैध रूप से मस्जिद का निर्माण चल रहा है। हालांकि, एक कच्चे ढांचे पर तरपाल डालकर इसको संचालित किया जा रहा है लेकिन लोगों का आरोप है कि इस तारपाल के पीछे निर्माण कार्य चल रहा है। जिसकी किसी को भनक तक नहीं लगने दी जा रही है। बहरहाल, इस मुद्दे को लेकर हिंदू समाज के लोग सड़कों पर उतर आए हैं। वहीं, प्रदेश सरकार के मंत्री अनिरुद्ध सिंह का विधान सभा क्षेत्र होने के कारण यही माना जा रहा कि वो संजौली मामले की तरह ही इस मुद्दे को भी बेबाक होकर उठाएंगे।
Himachal News : शिमला में उपजा एक और अवैध मस्जिद निर्माण का मुद्दा, सड़कों पर उतरे हिंदू समाज के लोग
21
