दिल्ली। हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच सीट समझौते पर सहमति बन गई है। अब दोनों दल लोकसभा चुनाव की तर्ज पर विधानसभा चुनाव भी साथ मिलकर लड़ेंगे। आम आदमी पार्टी हरियाणा में पांच विधानसभा सीटों पर चुनाव लडेगी। सूत्रों का दावा है कि सोमवार को गठबंधन का ऐलान हो सकता है। शनिवार और रविवार दोनों दिन हरियाणा कांग्रेस के प्रभारी दीपक बाबरिया और आप नेता राघव चड्ढा के बीच बैठकें हुई। बताया जा रहा है कि आम आदमी पार्टी 10 सीटें मांग रही थी, लेकिन कांग्रेस ने उनको इतनी सीटें देने से मना कर दिया। लिहाजा, कांग्रेस ने पांच सीटों पर चुनाव लडने की पेशकश की, जिस पर आप ने सहमति जताई है।
हमारे नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
अभी यहाँ क्लिक करके डाउनलोड करें |
2024-09-08
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now |