पांवटा साहिब (सिरमौर)। पांवटा साहिब उपमंडल के तहत साल वाला में स्थित पशु औषधालय में चिकित्सक न होने से ग्रामीणों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि पिछले एक माह से उक्त पशु औषधालय चिकित्सक न होने से बंद पड़ा है। ऐसे में उन्हें अपने पशुओं के उपचार की समस्या का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने सरकार से गुहार लगाई है कि साल वाला पशु औषधालय में चिकित्सक को जल्द नियुक्त किया जाए ताकि उनके मवेशियों के इलाज के लिए इधर उधर न भागना पड़े और उन्हें समय पर उपचार मिल सके।
Sirmaur : पांवटा साहिब के साल वाला में पशु औषधालय एक माह से बंद, पशु पालक परेशान
14
