Sirmaur : कालाअंब में भागवत कथा के तीसरे दिन शनिवार को राम जन्म प्रसंग का किया गया उल्लेख

इस खबर को सुनें

कालाअंब (सिरमौर)। औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब में आयोजित सात दिवसीय भागवत पुराण कथा के तीसरे दिन शनिवार को राम जन्म प्रसंग का व्याख्यान किया गया। कथा वाचक स्वामी भूसुंडी जी महाराज ने धार्मिक शास्त्रों में वर्णित रामजन्म कथा का उल्लेख करते हुए जनसमूह को बताया कि किस प्रकार भगवान राम का जन्म राजा दशरथ के घर में हुआ था। इसके अलावा उन्होंने भरत, लक्ष्मण और शत्रुघ्न के जन्म का भी विस्तार से उल्लेख किया। कथा के मध्यांतर और अंत में संकीर्तन में भजनों का आनंद भी श्रद्धालुओं ने उठाया। इस दौरान कथा आयोजन समिति के सभी सेवादारों सहित मीनाक्षी, पलक, दीपांशु, विनय, चंदन, अनिका और सैंकड़ों स्थानीय लोग उपस्थित रहे।

हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
अभी यहाँ क्लिक करके डाउनलोड करें  
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now