कालाअंब (सिरमौर)। औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब में राष्ट्रीय उच्च मार्ग 07 पर ग्राम पंचायत कार्यालय के समीप एक तेज रफ्तार गाड़ी ने एक गाय को टक्कर मार कर घायल कर दिया। बताया जा रहा है कि ग्राम पंचायत कार्यालय कालाअंब के समीप मुख्य सड़क पर पशुओं का जमावड़ा लगा रहता है। ये पशु अक्सर सड़क के बीचो बीच बैठे रहते हैं। इससे पैदल चल रहे राहगीरों और दुपहिया वाहन चालकों को दुर्घटना का खतरा भी बना रहता है। हैरत की बात है कि इन मवेशियों के लिए आज तक कोई कारगर योजना नहीं बनाई जा सकी और न ही इन्हें सड़कों पर लावारिस छोड़ने वाले लोगों पर कोई ठोस कार्रवाई की जा सकी। इन पशुओं में ऐसे पशु भी शामिल हैं जिनके टैग लगे हुए हैं। इन पशुओं की दयनीय हालत पर गौ रक्षा समितियां भी मौन साधे बैठी हैं।
नतीजन कालाअंब में इन पशुओं की संख्या घटने की अपेक्षा बढ़ती जा रही है। ग्राम पंचायत कालाअंब की प्रधान रेखा चौधरी ने बताया कि गाड़ी की टक्कर से घायल गौ माता का उपचार करवाया जा रहा है। जल्द ही गौवंश को गौशाला भेजने के लिए प्रशासन से बात की जाएगी।
Sirmaur : कालाअंब में गाड़ी की टक्कर से गाय जख्मी, सड़कों पर घूम रहे पशुओं की दयनीय दशा
12
