बद्दी (सोलन)। जिला सोलन के औद्योगिक क्षेत्र बद्दी में साई और वर्धमान रोड़ पर आए दिन भारी जाम लग रहा है। इससे जनता को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बताया जा रहा है कि सुबह और शाम को वाहनों की अधिकता और सड़क पर रेहड़ी फड़ी वालों की वजह से कई कई घंटे जाम लग रहा है। स्थानीय लोगों में प्रताप, काकू, बिट्टू, विवेक, गुरतेज सिंह, लक्ष्मण, संदीप और कमल ने बताया कि बद्दी की सड़कों पर जहां तहां जाम लगने से बहुत परेशानी हो रही है। 15 मिनट का रास्ता घंटों में तय करना पड़ रहा है। सुबह और शाम को ये समस्या विकराल रूप धारण कर लेती है। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि सड़क पर अतिक्रमण करने वालों पर जल्द और ठोस कार्रवाई की जानी चाहिए। साथ ही सड़क के किनारे बेतरतीब खड़े वाहनों के चालान किए जाने चाहिए ताकि लोगों की बिगड़ी हुई आदतों को सुधारा जा सके और आम जनता को जाम जैसी स्थिति का सामना न करना पड़े।
हमारे नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
अभी यहाँ क्लिक करके डाउनलोड करें |
2024-09-07
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now |