Himachal News : हिमाचल प्रदेश में एक परिवार से एक ही महिला को मिलेंगे 1500 रुपए : धनीराम शांडिल

इस खबर को सुनें

शिमला। इंदिरा गांधी प्यारी बहना सुख सम्मान निधि योजना पर शुक्रवार को प्रश्न काल के दौरान सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री कर्नल धनीराम शांडिल ने कहा कि हिमाचल में एक परिवार से एक ही महिला को ₹1500 की सम्मान राशि दी जाएगी। डेड वर्ष में इस योजना के तहत 18 से 60 वर्ष की 7, 88, 784 महिलाओं ने आवेदन किया है। योजना के लिए वर्ष 2024 – 25 में 2284 लाख रुपए का प्रावधान किया गया है। उन्होंने कहा कि अब तक 28249 महिलाओं को पैसा दिया गया है। 2384 आवेदन आवश्यक योग्यताओं को पूरा न करने की वजह से रद्द किया गया है। इस दौरान मंत्री शांडिल के बयान को लेकर सदन में जोरदार हंगामा हुआ। चुनावी गारंटी पूरी न करने का आरोप लगाते हुए विपक्ष ने कहा कि चुनाव के दौरान कांग्रेस ने 18 से 60 वर्ष की महिलाओं को ₹1500 देने का वादा किया था। भाजपा विधायक राकेश जमवाल ने कहा कि अब केवल 25000 महिलाओं को पैसा दिया गया है। कांग्रेस ने चुनाव के दौरान झूठी गारंटी महिलाओं को देकर धोखा किया है।

हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
अभी यहाँ क्लिक करके डाउनलोड करें  
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now