Himachal News : प्रदेश में मानसून सीजन के दौरान 6500 पक्षियों व 322 अन्य वन्य जीवों की हुई मौत, रिपोर्ट में खुलासा

इस खबर को सुनें

शिमला। प्रदेश में इस मानसून सीजन के दौरान हुई भारी बारिश से 6822 वन्यजीवों की मौत हुई है। प्रदेश आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की रिपोर्ट के मुताबिक 6500 पक्षी और 322 अन्य वन्य जीवों की मौत हुई है। बाढ़ भूस्खलन और पेड़ों के गिरने की प्राकृतिक घटनाओं के चलते हजारों वन्य जीव अपने घरों से बेघर हो गए और उनकी जान चली गई। रिपोर्ट के मुताबिक पक्षियों की बड़ी संख्या में मौत घौंसलों के नष्ट होने और अत्यधिक बारिश के कारण उड़ने में असमर्थ होने के कारण हुई। वहीं, वन क्षेत्रों में पेड़ों के गिरने और मिट्टी के धंसने से वन्य जीवों के रहने के स्थान पूरी तरह बर्बाद हो गए, जिससे कई जानवर उन में ही फंस कर रह गए और उनकी मौत हो गई। बाढ़ के चलते वन्य जीवों के लिए भोजन तथा पानी की कमी भी मौत का मुख्य कारण बनी।

हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
अभी यहाँ क्लिक करके डाउनलोड करें  
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now