Advertisement

Delhi : प्रदूषण नियंत्रण को लेकर दिल्ली सरकार का प्लान तैयार, ड्रोन से हॉट स्पॉट पर निगरानी

दैनिक जनवार्ता न्यूज दिल्ली
दिल्ली। राजधानी दिल्ली में प्रदूषण का स्तर मानसून के अलावा आमतौर पर ज्यादा ही रहता है । ऐसे में सर्दियों के मौसम में प्रदूषण की रोकथाम के लिए दिल्ली सरकार प्रदूषण वाले हॉट स्पॉट पर ड्रोन से निगरानी करेगी। इसके अन्तर्गत 12 सितंबर तक 35 विभागों को विंटर एक्शन प्लान सौंपने के निर्देश दिए गए हैं। जबकि ओड- इवन फार्मूले के लिए भी नोडल एजेंसी बनाई गई है।
दिल्ली सरकार में पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने बताया कि वीरवार को अलग अलग 35 विभागों के अधिकारियों के साथ विंटर एक्शन प्लान पर रणनीति बनाई गई है। विंटर एक्शन प्लान के लिए अलग -अलग विभाग को नोडल बनाया गया है, जो 12 सितंबर तक पर्यावरण विभाग को प्लान सौंपेंगे।