Advertisement

धार्मिक आयोजन : कालाअंब में भागवत कथा का आयोजन, निकाली गई कलश यात्रा

कालाअंब (सिरमौर)। कालाअंब में दूसरी भागवत कथा के आयोजन के अवसर पर वीरवार को कथा से पहले कलश यात्रा निकाली गई। जिसमें क्षेत्र की महिलाओं और पुरुषों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया। यात्रा कथा पंडाल से शुरू होकर विभिन्न स्थानों से होते हुए निकाली गई। इस दौरान लखनऊ, उत्तर प्रदेश से आए कथा वाचक स्वामी भूसुंडी जी महाराज और उनके साथ आए अन्य लोग भी उपस्थित रहे। भागवत कथा संध्या एक सप्ताह तक चलेगी। जो लोग कथा संध्या में नहीं आ सकते उनकी सुविधा के लिए कथा का सीधा प्रसारण सोशल मीडिया के माध्यम से रोजाना किया जाएगा। इस मौके पर भागवत कथा आयोजन समिति के संदीप गुप्ता, मोनू, पवन, संदीप सरोहा, शिखा, अनिता, सुषमा, प्रीति, सुमन, मनीषा, प्रियंका, गुड्डी, माया और निर्मला सहित अन्य महिलाएं और पुरुष भी उपस्थित रहे।