Advertisement

Sirmaur : सिरमौर पुलिस ने यूपी के युवक से 2400 प्रतिबंधित कैप्सूल किए बरामद

पांवटा साहिब (सिरमौर)। सिरमौर पुलिस ने यूपी के युवक को प्रतिबंधित कैप्सूल की भारी खेप के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाई शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक सिरमौर पुलिस के डिटेक्शन सेल ने गुप्त सूचना के आधार पर ये कार्रवाई की। पुलिस ने सुनील कुमार पुत्र सुरेंद्र कुमार, निवासी बेहट (यूपी) की तलाशी ली। इस दौरान पुलिस ने आरोपी के पास से प्रतिबंधित 2400 कैप्सूल बरामद किए। लिहाजा, पुलिस थाना पांवटा साहिब में आरोपी के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है। एसपी अदिति सिंह ने मामले की पुष्टि की है।