Advertisement

Breaking News : हिमाचल प्रदेश के 2 लाख कर्मचारियों को 5 सितंबर को वेतन का भुगतान, 10 सितंबर को मिलेगी पेंशन

शिमला। हिमाचल प्रदेश के कर्मचारियों का वेतन को लेकर किया जाने वाला इंतजार खत्म होने वाला है। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने बुधवार को कहा है कि 5 सितंबर यानी कल कर्मचारियों को वेतन का भुगतान किया जाएगा। वहीं, पेंशनरों को पेंशन के लिए अभी 10 सितंबर तक इंतजार करना पड़ेगा। लिहाजा, पेंशनरों को 10 सितंबर को पेंशन का भुगतान किया जाएगा।
बता दें कि विधानसभा सत्र के दौरान नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने वेतन और पेंशन रोके जाने पर सरकार से स्पष्टीकरण मांगा था, जिसके जवाब में मुख्यमंत्री ने प्रदेश के 2 लाख कर्मचारियों को 5 सितंबर को वेतन और 2.5 लाख पेंशनरों को 10 सितंबर को पेंशन का भुगतान करने की बात कही। उन्होंने कहा कि खर्चों का प्राप्तियों के साथ समन्वय करने की वजह से ऐसा किया जा रहा है।