Advertisement

Sirmaur : कालाअंब के 3 दवा उद्योगों को कारण बताओ नोटिस जारी, शिकायत के आधार पर हुई कार्रवाई

नाहन (सिरमौर)। औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब की 3 दवा उद्योगों को राज्य औषधि नियंत्रण विभाग की ओर से कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। इस नोटिस का 15 दिन के भीतर जवाब मांगा गया है।
जानकारी के मुताबिक अंबाला (हरियाणा) के डॉ. अनिकेत जैन ने प्रधानमंत्री और केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन को कालाअंब में कार्यरत 3 फार्मा कंपनियों ग्रैंपस लैबोरेटरी, इवेंट कॉरपोरेशन और एमबीसी इंडस्ट्रीज की शिकायत की थी। शिकायतकर्ता ने इन कम्पनियों पर कुछ दवाएं बिना लाइसेंस और फर्जी दस्तावेजों के आधार पर निर्माण करने के गंभीर आरोप लगाए थे और इस मामले में जांच की मांग की थी। इसी शिकायत पर कार्रवाई करते हुए सीडीएससीओ ने जांच के लिए दबिश दी।