पांवटा साहिब (सिरमौर)। पांवटा साहिब-शिलाई नेशनल हाइवे-707 अब तक बहाल नहीं हुआ है। जबकि उक्त नेशनल हाईवे को बंद हुए कई घंटे हो चुके हैं। बहरहाल, वाहनों की आवाजाही पूरी तरह ठप है। वहीं, लोग जान जोखिम में डालकर मलबे के ऊपर से सड़क को पैदल पार कर रहे हैं। सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लगीं हैं।
जानकारी के मुताबिक सोमवार देर रात को पांवटा – शिलाई नेशनल हाइवे-707 हेवना के समीप पहाड़ी से हुए भारी भूस्खलन के चलते बंद हो गया। बताया जा रहा है कि यहां पूरा पहाड़ दरका है। एनएच बंद होने से मुसाफिरों को भारी दुश्वारियों का सामना करना पड़ रहा है। सुबह से कई मुसाफिर अपनी जान जोखिम में डालकर दूसरी तरफ पहुंच रहे हैं। एनएच विभाग के सहायक अभियंता ने बताया कि संबंधित कंपनी को मशीनें भेजने के निर्देश दिए गए हैं। जल्द ही हाईवे को बहाल कर दिया जाएगा।
Sirmaur : पांवटा साहिब – शिलाई एनएच 707 पहाड़ दरकने से हुआ अवरुद्ध, मलबे के ऊपर से पैदल निकल रहे लोग
