कालाअंब (सिरमौर)। जिला सिरमौर मुख्यालय नाहन की ग्राम पंचायत सलानी-कटोला में बह रही सलानी नदी ने अपना रुख बदल लिया है। नदी की मौजूदा स्थिति ये है कि नदी अपनी जगह से हटकर गांव को जाने वाले मार्ग को काटते हुए 50 फीट अंदर की तरफ बह रही है। इससे रास्ते का नामोनिशान मिट गया है। साथ ही रास्ते में खड़े बिजली के खंभे भी क्षतिग्रस्त हो गए हैं। रास्ता पूरी तरह ध्वस्त होने से मंगलवार को बच्चे स्कूल नहीं जा पाए। ग्रामीणों को भी भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। इस प्रभावित क्षेत्र के साथ ग्राम पंचायत सैनवाला – आमवाला की सीमा भी लगती है। लिहाजा, आमवाला सैनवाला पंचायत के प्रधान संदीपक तोमर भी मौके पर पहुंचे। संदीपक तोमर और क्षेत्र के लोगों का कहना है कि ये रास्ता मोहलिया और जामन वाला गांवों को जोड़ता है। लेकिन बारिश के चलते सलानी नदी ने तेज बहाव के साथ अपना रुख मोड़ दिया है। इससे कामकाजी लोगों और स्कूली बच्चों की दिक्कतें काफी बढ़ गई है। इसके अलावा बिजली के खंभे टूटने से कई क्षेत्रों की विद्युत आपूर्ति बाधित हो रही है। इस मामले को लेकर एनजीटी की टीम ने भी सलानी नदी में मौके का दौरा करके स्थिति की जानकारी ली। एनजीटी की टीम के साथ राजस्व विभाग के ग्रामीण राजस्व अधिकारी (पटवारी/कानूनगो) भी थे। एनजीटी के पदाधिकारियों ने मौके पर ही राजस्व विभाग को उक्त मामले की रिपोर्ट बनाकर भेजने के आदेश दिए। पटवार वृत मोगीनंद के ग्रामीण राजस्व अधिकारी छज्जूराम ने बताया कि एनजीटी के निर्देशानुसार वास्तविक स्थिति की रिपोर्ट तैयार की जा रही है। इसे जल्द ही एनजीटी को सौंप दिया जाएगा।
हमारे नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
अभी यहाँ क्लिक करके डाउनलोड करें |
2024-09-03
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now |