Advertisement

Himachal News : कर्मचारियों का वेतन रोके जाने पर नेता प्रतिपक्ष ने मुख्यमंत्री पर साधा निशाना, कहा कि सरकार स्पष्ट करे कि क्यों रोका वेतन

शिमला। प्रदेश सरकार के कर्मचारियों का वेतन रोकने के मामले में नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार कर्मचारियों का वेतन रोकने की वजह स्पष्ट करे। उन्होंने कहा कि ऐसा हिमाचल प्रदेश के इतिहास में पहली बार हो रहा है कि कर्मचारियों का वेतन माह की पहली तारीख को नहीं दिया जा सका, जबकि लोग वेतन की राह देख रहे हैं। फोन के हर मैसेज को यही सोचकर चेक कर रहे हैं कि कहीं वेतन तो नहीं आ गया। उन्होंने कहा कि आज तक प्रदेश में ऐसी दयनीय स्थिति पैदा नहीं हुई कि कर्मचारियों को वेतन के लिए तरसना पड़े। एक ओर प्रदेश के मुख्यमंत्री कहते हैं कि कोई आर्थिक संकट नहीं है और दूसरी ओर कर्मचारियों का वेतन रोका जा रहा है। सरकार को इस बारे में स्पष्टीकरण देना चाहिए। कर्मचारियों के पास वेतन के अलावा आय का कोई साधन नहीं होता। ऐसे में वह वेतन से ही अपने सारे खर्च बच्चों की स्कूल फीस, मकान का किराया, बिजली पानी का बिल, राशन आदि पूरे करता है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री कर्मचारियों को जवाब दें कि उनका वेतन कब दिया जाएगा।