Advertisement

Sirmaur : आसमानी बिजली कड़कने से लोगों में दहशत, मूसलाधार बारिश से रास्तों में भरा पानी

कालाअंब (सिरमौर)। औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब में सोमवार सुबह करीब 3:30 बजे से 4:30 बजे तक आसमानी बिजली के कड़कने से लोगों में दहशत का माहौल बना रहा। आसमानी बिजली कड़कने की गर्जना इतनी भयंकर थी कि ऐसा प्रतीत हुआ जैसे कालाअंब के आसपास ही बिजली गिरी हो। हालांकि, अभी तक ऐसी कोई सूचना प्राप्त नहीं हुई है। सुबह 4:30 बजे भारी गर्जना के साथ मूसलाधार बारिश हुई, जिससे कच्चे मार्गों के खराब होने और कई स्थानों पर सड़कों पर मलबा आने से आवाजाही प्रभावित हो रही है। स्थानीय लोगों में सुभाष चंद, रमेश गोयल, संजय कुमार, दर्शन सिंह, मामराज, किशन सिंह, राजबीर, मनीष, भावेश यादव ने बताया कि सुबह के समय आसमानी बिजली कड़कने की गर्जना से लोग दहशत में आ गए थे। गर्जना इतनी तेज थी कि घरों के दरवाजे खिड़कियां तक खड़कने लगे थे। एक घंटा आसमानी बिजली कड़कती रही। लोग डरे सहमे अपने घरों में दुबके रहे। लिहाजा, बारिश आने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली।